✍ गौरव सिंह गौतम
फतेहपुर / असोथर - अन्ना जानवरों से किसानों की गेंहूं की फसल तबाह होने की कगार पर तो वहीं प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है ।
किसान भाई हाड़तोड़ मेहनत व दिन रात एक करके अपनी फसल की सुरक्षा कर अपनी फसल को बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार से किसानों में गहरा आक्रोश पनप रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा लाली पाप देकर किसानों के साथ खिलवाड किए जाने से नाराज सरकंडी , कौंडर , मनावां , जरौली के किसान रामभूषण, सुरेश कुमार, विजय आदि कहते हैं कि कब तक इस प्रकार से किसानों के साथ छलावा करते रहेंगे।
किसानों की अन्ना जानवरों से फसल नष्ट हो रही है तो वहीं सरकार गौशाला निर्माण के लिए दुहाई दे रही है लेेकिन आज तक क्षेत्र में अभी तक एक भी ऐसी गौशाला या पशुबाड़े का निर्माण नही हुआ है।
और क्षेत्र के गरीब किसानों की हाड़तोड़ मेहनत के बाद तैयार फसल अन्ना पशुओं द्वारा लगातार नष्ट की जा रही है।
अन्ना पशु असोथर क्षेत्र सहित पूरे फतेहपुर जिले में किसान भाइयों के लिए एक गंभीर समस्या के रूप में लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
आप मुझसे जुड़ सकते हैं ट्विटर पर http://www.twitter.com/gauravsinghgau3
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..