शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

दुनियां में कभी न मरने वाले 2 रहस्यमयी मनुष्य, जानिए विस्तार से


गौरव सिंह (एन. डी. न्यूज़)


1.अश्वथामा

महाभारत के अनुसार अश्वथामा द्रोणाचार्य के ही पुत्र थे। उन्होंने महाभारत के युद्ध के दौरान  कौरवो की तरफ से युद्ध किया और जब कौरव युद्ध हारने लगे थे तो अश्वथामा ने ब्रह्मास्त्र का यूज़ करके सभी पांडव पुत्रो का अंत कर दिया। जिस कारण श्री कृष्ण जी ने अश्वथामा से दुखी होकर उसको श्राप दे दिया कि तुम अनन्त काल तक ऐसे ही रहोगे, जिस कारण अश्वथामा आज भी जीवित है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्तिथ कस्बे असोथर से दक्षिण दिशा यमुना की ओर अश्वस्थामा का मंदिर हैं , यही पर अश्वस्थामा ने ब्रम्हास्त्र पाने के लिए कठोर तपस्या की थी , आपको बता दें कस्बे के बीचोबीच में एक शंकर भगवान का  अति प्राचीन मंदिर है यहाँ के स्थानीय लोग कहते है कि अश्वथामा हर रात को इस मंदिर में पुजा करने आते हैं।
व सुबह भोलेनाथ हमेशा पूजे हुए नजर आते हैं ।



2.हनुमान


रामायण काव्य के मुताबिक जब पुरूषोत्तम भगवान श्री राम स्वर्ग की तरफ प्रस्थान कर रहे थे उस समय उन्होंने हनुमान जी को भी साथ चलने के लिये कहा था परंतु हनुमान जी ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि इस संसार में जब तक श्री राम का नाम रहेगा, तब तक मैं इस संसार में मौजूद रहूंगा ऐसा कहकर ही हनुमान जी धरतीलोक पर रह गए थे।



1998 की गर्मियों में कुछ लोग मानसरोवर की यात्रा पर गए थे उस दौरान उन लोगो मे से किसी एक ने वहां के बहुत सारे फ़ोटोज खींचा। बाद में जब उस इंसान ने उन फोटोज को घर पहुंचकर देखा तो वह हैरान रह गया था। क्योकि उन फ़ोटोज में से किसी एक फोटो में एक बंदर बकायदा अच्छे से बैठकर रामायण पढ़ रहा था।

इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी पता चले और आप कमेंट करके जरूर लिखें, 'जय श्री राम' !
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..