फतेहपुर / असोथर - जिले में नहर विभाग कर्मियों की लापरवाही के कारण बीते चार दिनों से असोथर क्षेत्र के सुजानपुर माइनर में बाबातारा गांव के पास खांदी कटी हुई है। प्रशासन से शिकायत के बावजूद नहर विभाग के किसी भी अधिकारी ने मौके तक जाने की जहमत नहीं उठाई।
खांदी कटने से क्षेत्र के सैकड़ों किसान भाइयों की धान की पौधशाला (नर्सरी) प्रभावित हैं कई किसानों की धान की नर्सरी गर्मी में पानी न मिलने की वजह से सूखकर नष्ट हो गई हैं।
व पटरी के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन गांवों , बाबातारा , सीर ,फटही बरगदी आदि में आवागमन बाधित हो गया है ।
ग्रामीण चेतराम , बिन्दराज , छोटेलाल , मनोज कुमार, रामसनेही, मोती, अमरेश कुमार, छेदी लाल, जगन्नाथ आदि ने बताया कि, बीते माह भी उक्त स्थान पर खांदी कट गई थी।
जिसे ग्रामीणों व नहर विभाग की मदद से जेसीबी मशीन द्वारा बांधा गया था।
विभागीय अधिकारी सूचना के बावजूद खांदी बांधने के लिए नहीं आते।
नहर में खांदी कटने से किसानों के सामने अपनी धान की नर्सरी बचाने की समस्या खड़ी हो गई है।
वहीं माइनर में खांदी कट जाने से पानी नैनुआ कुलाबा , डंगरा कुलाबा , ब्रम्हदेवन कुलाबा तक नहीं पहुंच रहा है।
जिसके कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं।
नहर विभाग के एक्सईएन वैभव ने बताया कि, खांदी कटने की जानकारी नहीं है।
यदि खांदी कटी है तो उसे शीघ्र दुरुस्त कराया जाएगा।
*किसानों का कहना हैं कि बाबातारा गांव के पास ही ब्रिटिश शासन कालीन नहर की टेल टूट जाने से बार बार खांदी कटने की समस्या हो रही हैं , वही विभाग केवल उसे बार बार नहर की बलुई मिट्टी से बांधकर खानापूर्ति कर रहा हैं , जबकि इसे जब तक पक्कीकरण नही किया जायेगा तब तक समस्या सुलझने वाली नही हैं ।
हमे फॉलो करें ट्विट्टर पर http://www.twitter.com/gauravsinghgau3
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..