बुधवार, 31 मई 2017

हैजा की चपेट में मंत्री जी व कलेक्टर


May 31, 2017
Image
✍गौरव सिंह (एन.ड़ी. न्यूज़)

वायरल फीवर व डायरिया हैजा के मरीज बढ़े

फतेहपुर / असोथर - जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के पंगु होने और गर्मी की वजह से बीमारियां बढ़ने से आम आदमी परेशान है।
गर्मी बढ़ने के साथ सरकारी अस्पतालों में अचानक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
इनमें ज्यादातर वायरल फीवर, उल्टी, दस्त व डायरिया से पीड़ित हैं।
मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण जिला अस्पताल से लेकर बाकी जगह मरीजों को मायूसी हाथ लग रही है।

निजी नर्सिंग होम समेत सरकारी अस्पतालों में मरीजों की अचानक भारी भीड़ पहुंच रही है।
इसमें शरीर में पानी कम होने से डायरिया व कालरा के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।
असोथर विकासखंड के दर्जनों गांवों में संक्रामक बीमारियों ने पैर पसारे हैं
डायरिया ,हैजा , वाइरल फीवर आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है ,
असोथर के मजरे विधातीपुर में इन दिनों हैजा का प्रकोप भयंकर रूप से छाया हुआ है गांव के रहने वाले धर्मपाल   पुत्र रघुराज गंभीर हालत में उल्टी दस्त (हैजा) होने से जिला अस्पताल में भर्ती हैं , व गांव के ही मंत्री जी उर्फ छोटेलाल पासवान का पूरा परिवार हैजा की चपेट में है , छोटेलाल पासवान के दो पुत्र कलेक्टर 10 , व शिवम 13 भी हैजा की चपेट में हैं वही उनके पड़ोसी छेद्दु पासवान का परिवार भी हैजा से अछूता नहीं रहा छेद्दु पासवान व उनकी पत्नी हैजा चपेट में आने से एक निजी अस्पताल में भर्ती है , व सोहनलाल , लवकुश आदि इस हैजा की चपेट में है 
जिला फतेहपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० पवन बाजपेयी जी ने बताया कि इस तरह के मरीजों को तेज धूप से बचाव व शरीर में पानी की कमी नही होने देना चाहिए ।
बताया कि तेज धूप में शरीर से ग्लूकोज कम होता है। इससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम होने कारण डायरिया, बुखार, दस्त, कालरा जैसी शिकायतें होती हैं।
इसलिए धूप में निकलने से पहले सिर पर कपड़ा डाल लें। हर घंटे में पानी पीते रहें।
बीमार पड़ने पर पानी कम अच्छा लगे तो ओआरएस, नीबू, नमक व चीनी का घोल बनाकर घर पर इस्तेमाल करें।
डॉक्टर से परामर्श लेकर ही दवाइयां लें।

हमें follow करे ट्विटर पर http://www.twitter.com/gauravsinghgau3
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..