लखनऊ। भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के बाशिंदो को आज बारिश की बूंदो ने फौरी राहत दिलायी। राज्य के अधिसंख्य इलाकों में शाम तेज रफ्तार आंधी और बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गयी।
इस दौरान दीवार आदि गिरने से दो बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
गाजियाबाद, हापुड, सहारनपुर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, हरदोई, लखनऊ और कानपुर समेत राज्य के कई इलाको में दोपहर बाद बादलो का जमावडा आसमान में लगना शुरू हो गया। इस बीच, कई स्थानों पर आंधी से जनजीवन प्रभावित रहा। आंधी में कई होर्डिंग उड गये। तार टूटने से कई इलाके अंधेरे में डूब गये। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इटावा, गाजियाबाद, हापुड और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई। सहारनपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले के गंगोह क्षेत्र में देर शाम आंधी में कस्बे के गुलाम ओलिया मौहल्ला में घर की दीवार गिरने से मुस्कान (08) और जिकरा(04) की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई।
आंधी के कारण कई पेड भी उखड गये । इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में आंधी के कारण रुकुनतापुरा में कच्चेे मकान की दीवार गिरने से मलबे मे दबने से एक युवक की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गये। इसके अलावा मैनपुरी जिले में तेज हवा के साथ गरज-चमक के छींटे पडे। इस दौरान बिजली गिरने से करहल इलाके में एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि किसनी इलाके में महिला और उसकी दो बेटियां झुलस गई। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में खासतौर पर पश्चिमी अंचल में हवा के कम दवाब का क्षेत्र विकसित है, जिसके चलते तेज रफ्तार हवा के कारण गरज-मचक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम के यह तेवर अल्पकालिक हैं।
अगले 24 घंटे में राज्य पश्चिमी हिस्सों मे धूलभरी आंधी आने और कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटे में इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा बांदा में अधिकतम तापमान 45.2, कानपुर लखनऊ वाराणसी और देवरिया में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। मेरठ,सहारनपुर,बलिया और बिजनौर में रात के तापमान में उल्लेखनीय बढोत्तरी दर्ज की गयी।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..