रविवार, 22 अगस्त 2021

रक्षाबंधन विशेष - ऐसे भी बीजेपी जिलाध्यक्ष दिवंगत बूथ अध्यक्ष की पत्नी को माना अपनी बहन बंधवाई राखी

 भाजपा के दिवंगत झाऊपुर वार्ड बूथ अध्यक्ष के घर पहुंच जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बंधवाई राखी



👉 रक्षा सूत्र बंधा हर संभव मदद का दिया भरोसा


👉 अचानक पहुंचे जिलाध्यक्ष को देख भावुक हुई दिवंगत की पत्नी सुमित्रा देवी

✍🏻 विकास त्रिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार जनपद फतेहपुर)

फतेहपुर - कुछ माह पहले सदर विधानसभा के झाऊपुर वार्ड के बूथ अध्यक्ष स्वतंत्र लोधी का आकस्मिक निधन हो गया था रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा दिवंगत बूथ अध्यक्ष के आवास बिना किसी सूचना के पहुँच गए  जिलाध्यक्ष के गाँव पहुचते ही लोगो का तांता लग गया 

जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बूथ अध्यक्ष की विधवा पत्नी सुमित्रा लोधी से कहा कि आप से राखी बंधवाने आया हूं, ये सुनकर बूथ अध्यक्ष की पत्नी आश्चर्य चकित होकर भावुक हो गयी और श्री मिश्रा को रक्षा सूत्र बांधते हुए मिष्ठान खिलाकर व आरती उतारकर ख़ुशी का इज़हार किया l मौके पर जो भी मौजूद रहा सभी की आँखे नम हो गयी और इस भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की शुरुआत पर जिलाध्यक्ष व सुमित्रा देवी को बधाई दी l

मौके पर उपस्थित लोगो का कहना रहा की भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र संस्कारो से संजोई गयी पार्टी है l भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसमे एक-एक कार्यकर्ता का मान-सम्मान बरकरार है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज का वाक्या है l

सुमित्रा देवी ने कहा कि पहला नेता देखी हूँ जो हम जैसे छोटे कार्यकर्तओं को भी इतना महत्व और स्नेह देते है l परिवार की तरह प्यार देते है l

ये माहौल देख कर वहाँ खड़े कई लोग भी 



भावुक हो गए और जिलाध्यक्ष की तारीफ करते रहे l जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने पूरे परिवार का हर संभव सहयोग देने का भी वादा किया l

Continue reading

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

2 महीने पहले नहर में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त हत्या कर शव नहर फेंकने की आशंका

 

● असोथर नहर में मिला 2 माह पूर्व शव ●

फतेहपुर - दो माह पूर्व 16 जनवरी को असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव के समीप रामगंगा नहर में बने पुल के पास शनिवार को शाम 5 बजे एक अज्ञात युवक के शव को बहते हुए नहर में पास में मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों ने देखा था 

जिसके बाद इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची असोथर पुलिस ने  शव को नहर से बाहर निकलवाया जिसमें युवक नीली रंग की जींस,काले रंग की स्वेटर , शर्ट नीली व सर में चोट के निशान थे जिसके बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा था 

आज गुरुवार मृतक के पिता अशोक कुमार पासवान निवासी चीट चौहट्टा थाना हुसैनगंज ने अपने पुत्र सनोज उम्र 21 वर्ष के रूप में कपड़ों व दाहिने हाथ में गोदना के निशान से असोथर थाने मे आकर पहचान की

सनोज के पिता ने बताया कि असोथर कस्बे में लल्लू पासवान के घर आना जाना था , व दोस्ती भी थी 

सनोज के पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर शव को नहर में फेंक देने की आशंका जताई हैं।

स्थानीय पुलिस का कहना कि घटनाक्रम की जांच की जा रही हैं , वही देर शाम सीओ थरियांव अनिल कुमार उपरोक्त मामले की जांच के लिए असोथर थाने पहुंच कर उपरोक्त घटनाक्रम के बारे में मृतक के पिता अशोक से पूरी जानकारी ली ..

Continue reading

रविवार, 7 फ़रवरी 2021

ट्रैक्टर की चपेट में आनें सगें भाई बहन की दर्दनाक हादसे में मौत

घटनास्थल पर सीओ थरियांव , थानाध्यक्ष असोथर व मृतकों के पिता रामनारायण निषाद


ट्रैक्टर की चपेट में आनें सगें भाई बहन की दर्दनाक हादसे में मौत


फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के गाजीपुर विजयीपुर संपर्क मार्ग पर रविवार की सुबह करीब 11 बजें एक दर्दनाक हादसे में सगे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई ..


असोथर क्षेत्र के मनावां गांव के मजरें बड़वा गांव निवासी रामनारायण निषाद एक प्रभावशाली बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं , उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव 2017 में जनपद की जहानाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर यह चुनाव भी लड़ चुके हैं व रामनारायण निषाद का अपनी बिरादरी में अच्छा खासा दबदबा हैं ।


रविवार की दोपहर रामनारायण निषाद का छोटा बेटा देवेंद्र निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष व बेटी मीणा उम्र लगभग 20 वर्ष बाइक पर असोथर नगर बाजार के लिए आ रहे थे , तभी सामनें से आ रहे ईट लादकर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी , जिससे दोनों भाई बहन ट्रैक्टर की चपेट में आ गयें , जिससें मौके पर ही दोनों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई ..


इस ह्रदयविदारक घटना से मृतकों के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल रहा , व क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।

class="separator" style="clear: both; text-align: center;">रोते बिलखते परिजन


घटनाक्रम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा , पर क्षेत्रीय लोगों की ज्यादा संख्या व पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण होने से थानाध्यक्ष असोथर आर. बी. सिंह ने समझदारी दिखाते हुए परिवार जनों पर कोई दबाव नहीं बनाया , तुरंत ही विधिक कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर ,ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया , स्थिति तनावपूर्ण न हो जाएं व बवाल होने की सूचना पर असोथर , गाजीपुर , खागा , थरियांव , किशनपुर , विजयीपुर चौकी , सीओ थरियांव अनिल कुमार , एसडीएम सदर प्रमोद झा मौके पर पहुंचे व घटनाक्रम का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को इस दुःखद हादसे सांत्वना देकर ढाढ़स बंधाया ।


तद्पश्चात दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

इस अप्रत्याशित दुःखद घटनाक्रम से असोथर सहित क्षेत्र में लोग शोक प्रकट करतें रहें।

Continue reading

शनिवार, 30 जनवरी 2021

फतेहपुर : व्हाट्सएप ग्रुप ने बिछड़े बच्चे को मिलाया

 

बच्चें को परिजनों को सुपुर्द करतें थानाध्यक्ष असोथर

फतेहपुर / असोथर - वैसे तो आए दिन किसी ने किसी विवादास्पद कमेंट से सोशल मीडिया बदनाम होती रहती है लेकिन अगर उसका सही इस्तेमाल हो तो यह बिछड़ों को मिला देती है। 

कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला शनिवार को। 

एक मंदबुद्धि बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया। 

असोथर कस्बें की सड़कों पर रोता देखकर आसपास के दुकानदारों ने उसे पास बुला लिया, लेकिन मंदबुद्धि होने के कारण वह कुछ बता नहीं पा रहा था। 

काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चल सका तो असोथर कस्बें के पत्रकार रिंकू आर्य ने उसकी फोटो एक न्यूज व्हाट्सएप के ग्रुप पर डाल दी। ग्रुप पर बच्चे की फोटो व डिटेल वायरल होते ही उसमें जुड़े लोग सक्रिय हो गए और आखिरकार करीब तीन घण्टे बाद बच्चे को उसके परिजन मिल गए।





बताया जाता है कि जनपद फतेहपुर के गाजीपुर निवासी अतुल कुमार जोशी का बच्चा अंश मंदबुद्धि हैं जो कि भटक कर असोथर कस्बें के बस स्टैंड पर आ गया था ।

रोते बिलखते बच्चे को देखकर आसपास के दुकानदारों ने बच्चे को पास बुलाकर नाम पता पूछना चाहा तो उन्हे पता चला की बच्चा मंदबुद्धि होने के कारण कुछ बता पानें में असमर्थ था । 

इसी दौरान असोथर कस्बा के दैनिक आज पत्रकार रिंकू आर्य ने बच्चे की फोटो व डिटेल आत्म गौरव न्यूज़. कॉम व्हाट्सएप ग्रुप में डाली व बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने का सहयोग मांगा। 

फोटो ग्रुप पर वारयल हुई और  , इसी न्यूज ग्रुप में जुड़े गाजीपुर के राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार अजय सिंह ने जब बच्चे की फोटो को देखा तो उन्होंने 

एक दूसरे के पास उसे भेजा तो जानकारी हुई कि यह बच्चा गाजीपुर कस्बे के अतुल कुमार जोशी जी का हैं , उन्होंने ने बच्चे के परिजनों को जानकारी दी ..

परिजनों को जानकारी होने पर वह रात्रि लगभग 8 बजे असोथर थाने आएं , जहां पर थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बच्चें को उसके परिजनों को सुपुर्द किया ।

बच्चे को परिजनों से मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस लेते हुए पत्रकार अजय सिंह ने न्यूज़ ग्रुप में दूसरी पोस्ट डाली कि प्रयास सफल बच्चा परिजनों को मिल गया।



Continue reading

रविवार, 6 सितंबर 2020

शराब की दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायत पर नायब तहसीलदार की टीम ने मारा छापा,मचा हड़कंप


शराब की दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायत पर नायब तहसीलदार की टीम ने मारा छापा,मचा हड़कंप

फतेहपुर - असोथर कस्बें में शराब की दुकानों में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार को दोपहर एक बजे नायब तहसीलदार सदर डॉ संतराज सिंह की अगुवाई में टीम ने कस्बे की सरकारी ठेका देशी शराब,वियर शाप,ठेका अंग्रेजी शराब की 3 दुकानों में टीम के साथ छापा मारकर निरीक्षण के दौरान खरीदारी करवाई जिसमें प्रिंट रेट में शराब मिली जिसके बाद दुकानों की जांच किया

जिसमें अंग्रेजी शराब की दुकान में सामाजिक दूरी पर गोले न बने होने पर तुरंत दुकान बंद करा दी वहीं देशी शराब व बीयर शाप में सब कुछ सही मिला।


अंग्रेजी शराब की दुकानों में छापा मारकर दुकान को बंद कराया।जहां इस दुकान में बिना मास्क,सामाजिक दूरी का पालन किये व लाल पेंट से बिना सामाजिक गोला बनाये  शराब की बिक्री की जा रही थी।


कस्बे के अंग्रेजी शराब के ठेके में सामाजिक दूरी पर गोले न बने होने पर तुरंत दुकान बंद कराई और गोले बनाकर सैनिटाइजर उपलब्ध करने के बाद दुकान खोलने के निर्देश दिए वहीं बीयर व देशी शराब की दुकान में सब कुछ सही मिला।


टीम में नायब तहसीलदार डॉ संतराज सिंह,नायब तहसीलदार विकास पांडेय,संग्रह अमीन अशोक शुक्ला, मोहम्मद इरफान आदि लोग रहें।

Continue reading

शनिवार, 5 सितंबर 2020

फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत , दो अन्य झुलसे

प्रतीकात्मक तस्वीर




फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत , दो अन्य झुलसे 


फतेहपुर / असोथर - यूपी के फतेहपुर ज़िले के असोथर थानाक्षेत्र के सुसवन बुजुर्ग गांव में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में मवेशियों को चरा रहें किसान की मौके पर ही झुलस जाने से मौत हो गई , वहीं थोड़ी दूर पर गाजीपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो अन्य व्यक्ति भी अपने मवेशियों को चरा रहें जो कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गएं , यह घटना आज दोपहर करीब दो बजे तेज बारिश की वजह से किसान एक पेड़ के नीचें बारिश से बचने के लिए खड़ा हो गया था , तभी यकायक तेज चमक व गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली किसान के ऊपर ही गिर गई , जिससे झुलसने के कारण किसान लालबाबू यादव पुत्र छेेदीलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई व पास में ही अपने मवेशियों को चरा रहें दो अन्य व्यक्ति् बिजली गिरने की झुलस गए , जिन्हें गाजीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं , किसान लालबाबू की पत्नी यशोदा देवी व पुत्र तेजबली यादव का असमय पिता की मृत्यु से रो रो बुरा हाल हैं , मृतक किसान के परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई हैं ।


Continue reading

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

फतेहपुर : कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग

 फतेहपुर : कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग



फतेहपुर / थरियांव - दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई।

यार्ड में मौजूद कैरेज एंड वैगन के कर्मचारियों ने मालगाड़ी से निकलते धुएं को देख इसकी सूचना अधिकारियों को दी। 

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड व स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया। 

इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण कोयले में आग लग गई थी।

हालांकि मौके पर पहुंची थानाक्षेत्र थरियांव की हस्वा चौकी पुलिस आग लगने के मामले की जांच में जुटी है।

Continue reading

बुधवार, 20 मई 2020

फतेहपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की पूरी जानकारी पढ़े यहाँ

बैठक जिलाधिकारी सभागार फतेहपुर
फतेहपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की पूरी जानकारी पढ़े यहाँ

Fatehpur Collector released the guidelines of Lockdown 4.0 Read full information here

फतेहपुर - जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में फतेहपुर बिंदकी खागा तहसील के व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ लॉक डाउन 4.0 में मार्केट /दुकानों के खोले जाने के संबंध में सर्वसम्मति  से निमनवत निर्णय लिया गया 

• बाजारों में दुकान खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।

•सायं 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक किसी भी व्यक्ति वाहन आदि का आवागमन (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर) निषिद्ध रहेगा।

•साप्ताहिक बंदी के दिन मेडिकल /फल/ सब्जी/ दूध /दही /ब्रेड के अतिरिक्त समस्त दुकाने बंद रहेंगी।

 •फतेहपुर एवं खागा तहसील में गुरुवार को तथा बिंदकी तहसील में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।

जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में फतेहपुर बिंदकी खागा तहसील के व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ लॉक डाउन 4.0 में मार्केट /दुकानों के खोले जाने के संबंध में सर्वसम्मति  से निमनवत निर्णय लिया गया -

• बाजारों में दुकान खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।

•सायं 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक किसी भी व्यक्ति वाहन आदि का आवागमन (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर) निषिद्ध रहेगा।

•साप्ताहिक बंदी के दिन मेडिकल /फल/ सब्जी/ दूध /दही /ब्रेड के अतिरिक्त समस्त दुकाने बंद रहेंगी।

 •फतेहपुर एवं खागा तहसील में गुरुवार को तथा बिंदकी तहसील में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।


 •पूर्णतया निषिद्ध गतिविधियां

 समस्त स्कूल-कॉलेज ,शैक्षणिक प्रशिक्षण /कोचिंग संस्थान( ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा को छोड़कर ),सत्कार सेवाएं सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, तरणताल ,मनोरंजन पार्क ,थिएटर ,बार, सभागार ,असेंबली हॉल।
•समस्त धार्मिक स्थल पूजा स्थल जन सम्मान हेतु बंद रहेंगे धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया निषिद्ध रहेंगे।
•समस्त सामाजिक राजनैतिक खेल मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेगी।



•गाइडलाइन शासन की गाइडलाइन तथा व्यापारियों व्यवसायियों से वार्ता उपरांत दुकानों को तीन श्रेणी में बांटा गया।

•पूर्व में अनुमत किराना की खोली जा रही दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रहेगी एवं मेडिकल स्टोर प्रतिदिन खुलेंगे। मेडिकल स्टोर के लिए समय की पाबंदी नहीं रहेगी।मिठाई /बेकरी की दुकान ( केवल होम डिलीवरी एवं बेचेनें की अनुमति) प्रतिदिन खुलेंगी।


 ✓✓तहसील फतेहपुर एवं खागा के लिए दुकानों का वर्गीकरण-

 *सोमवार ,बुधवार, शनिवार* ( प्रथम श्रेणी)

बर्तन/ गैस चूल्हा
 मोबाइल शॉप 
निर्माण सामग्री एवं हार्डवेयर (बालू, सीमेंट, पेंट ,सरिया, टाइल्स इत्यादि)
 लोहे एवं स्टील कार्य संबंधी की दुकानें
इलेक्ट्रॉनिक /इलेक्ट्रिकल/होमअप्लायंस 
फर्नीचर 
साइकिल की दुकान
सेनेटरी दुकान 

 *रविवार, मंगलवार ,शुक्रवार (द्वितीय श्रेणी)* 
ज्वेलरी
 रेडीमेड/ गारमेंट
वस्त्रालय /साड़ी /पर्दा
 टेलरिंग (स्थाई शॉप )
गिफ्ट शॉप 
फोटोग्राफ /फोटो स्टेट /फोटोग्राफी लैब
जूता चप्पल 
चश्मा 
प्रिंटिंग प्रेस
 फ्लेक्स
 *प्रतिदिन (साप्ताहिक बंदी को छोड़कर)* 
किराना
 कन्फेक्शनरी
 खली/ चुनी /चोकर 
ऑटोमोबाइल शॉप /वर्कशॉप
बुक स्टेशनरी 
दो पहिया एवं चार पहिया एजेंसी / वर्कशॉप
 कृषि संबंधी ,कृषि यंत्र, कीटनाशक दुकाने।


 *तहसील बिंदकी हेतु (शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी)* 

प्रथम श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 

द्वितीय श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस मंगलवार, गुरुवार, रविवार

 *प्रतिदिन उपरोक्त अनुसार लागू।* 





•नगर पालिका नगर पंचायत एवं व्यापारिक संगठन सैनिटाइजेशन की कार्रवाई करवाएंगे।

•प्रत्येक दुकान में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था दुकानदार द्वारा स्वयं की जाएगी।

 *•दुकानदार एवं ग्राहक को  मास्क फेस कवर अनिवार्य रूप से पहनना होगा, तभी  कोई दुकानदार सामान देगा।* 

•दुकानदार स्वयं एवं ग्राहक को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराना सुनिश्चित करेंगे।

•व्यापारिक संगठन स्थानीय स्तर पर गली वार/मोहल्ला वार "व्यापारिक निगरानी समितियां *गठित करेंगे जो कि उपरोक्त नियमों एवं सोशल/ फिजिकल डिस्टेंसिंग फेस कवर आदि की मॉनिटरिंग करेंगे।

• *यदि किसी भी दुकानदार ग्राहक या व्यक्ति के द्वारा उपरोक्त नियमों का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो उसके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट आईपीसी के तहत सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।* 

•बारात घर शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं पूर्व अनुमति के आधार पर ही शादी विवाह का आयोजन करा सकेंगे।

•कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता के कार्य एवं डोर स्टेप डिलीवरी के कार्य ही अनुमन्य होंगे।

 _•लॉक डाउन, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के व्यापक उल्लंघन की स्थिति में उपरोक्त अनुमन्य शर्तें किसी भी समय बिना सूचना के किसी बाज़ार या मोहल्ला के लिए  जिलाधिकारी द्वारा निरस्त की जा सकती है।_
 •
 समस्त स्कूल-कॉलेज ,शैक्षणिक प्रशिक्षण /कोचिंग संस्थान( ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा को छोड़कर ),सत्कार सेवाएं सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, तरणताल ,मनोरंजन पार्क ,थिएटर ,बार, सभागार ,असेंबली हॉल।
•समस्त धार्मिक स्थल पूजा स्थल जन सम्मान हेतु बंद रहेंगे धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया निषिद्ध रहेंगे।
•समस्त सामाजिक राजनैतिक खेल मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेगी।



•गाइडलाइन शासन की गाइडलाइन तथा व्यापारियों व्यवसायियों से वार्ता उपरांत दुकानों को तीन श्रेणी में बांटा गया।

•पूर्व में अनुमत किराना की खोली जा रही दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रहेगी एवं मेडिकल स्टोर प्रतिदिन खुलेंगे। मेडिकल स्टोर के लिए समय की पाबंदी नहीं रहेगी।मिठाई /बेकरी की दुकान ( केवल होम डिलीवरी एवं बेचेनें की अनुमति) प्रतिदिन खुलेंगी।


 *✓✓तहसील फतेहपुर एवं खागा के लिए दुकानों का वर्गीकरण-* 

 *सोमवार ,बुधवार, शनिवार* ( प्रथम श्रेणी)

बर्तन/ गैस चूल्हा
 मोबाइल शॉप 
निर्माण सामग्री एवं हार्डवेयर (बालू, सीमेंट, पेंट ,सरिया, टाइल्स इत्यादि)
 लोहे एवं स्टील कार्य संबंधी की दुकानें
इलेक्ट्रॉनिक /इलेक्ट्रिकल/होमअप्लायंस 
फर्नीचर 
साइकिल की दुकान
सेनेटरी दुकान 

 *रविवार, मंगलवार ,शुक्रवार (द्वितीय श्रेणी)* 
ज्वेलरी
 रेडीमेड/ गारमेंट
वस्त्रालय /साड़ी /पर्दा
 टेलरिंग (स्थाई शॉप )
गिफ्ट शॉप 
फोटोग्राफ /फोटो स्टेट /फोटोग्राफी लैब
जूता चप्पल 
चश्मा 
प्रिंटिंग प्रेस
 फ्लेक्स
 *प्रतिदिन (साप्ताहिक बंदी को छोड़कर)* 
किराना
 कन्फेक्शनरी
 खली/ चुनी /चोकर 
ऑटोमोबाइल शॉप /वर्कशॉप
बुक स्टेशनरी 
दो पहिया एवं चार पहिया एजेंसी / वर्कशॉप
 कृषि संबंधी ,कृषि यंत्र, कीटनाशक दुकाने।


 *तहसील बिंदकी हेतु (शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी)* 

प्रथम श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 

द्वितीय श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस मंगलवार, गुरुवार, रविवार

 *प्रतिदिन उपरोक्त अनुसार लागू।* 





•नगर पालिका नगर पंचायत एवं व्यापारिक संगठन सैनिटाइजेशन की कार्रवाई करवाएंगे।

•प्रत्येक दुकान में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था दुकानदार द्वारा स्वयं की जाएगी।

 •दुकानदार एवं ग्राहक को  मास्क फेस कवर अनिवार्य रूप से पहनना होगा, तभी  कोई दुकानदार सामान देगा।

•दुकानदार स्वयं एवं ग्राहक को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराना सुनिश्चित करेंगे।

•व्यापारिक संगठन स्थानीय स्तर पर गली वार/मोहल्ला वार "व्यापारिक निगरानी समितियां *गठित करेंगे जो कि उपरोक्त नियमों एवं सोशल/ फिजिकल डिस्टेंसिंग फेस कवर आदि की मॉनिटरिंग करेंगे।

• *यदि किसी भी दुकानदार ग्राहक या व्यक्ति के द्वारा उपरोक्त नियमों का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो उसके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट आईपीसी के तहत सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।* 

•बारात घर शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं पूर्व अनुमति के आधार पर ही शादी विवाह का आयोजन करा सकेंगे।

•कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता के कार्य एवं डोर स्टेप डिलीवरी के कार्य ही अनुमन्य होंगे।

 _•लॉक डाउन, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के व्यापक उल्लंघन की स्थिति में उपरोक्त अनुमन्य शर्तें किसी भी समय बिना सूचना के किसी बाज़ार या मोहल्ला के लिए  जिलाधिकारी द्वारा निरस्त की जा सकती है।_
Continue reading

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

यूपी - फतेहपुर में प्रेमी ने पार की हैवानियत की हद , प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं में फेंका , गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर
यूपी - फतेहपुर में प्रेमी ने पार की हैवानियत की हद , प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं में फेंका , गिरफ्तार

UP - lover in Fatehpur crossed the limits of humanity, killed his girlfriend and threw the dead body in the well, arrested

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रमा देवी  

( परिवर्तित नाम ) का अपने ही गांव के रहने वाले दिनेश सिंह से प्रेम हो गया चूंकि लड़की गरीब परिवार से थीं और लड़की के पिता दिनेश सिंह के खेतों को बटाई पर लेकर खेती - किसानी करते थे , 
इसी दौरान खेतों में काम करने व अन्य आते जाते समय चोरी - छिपे लगभग एक वर्ष से अधिक समय से रमा ( परिवर्तित नाम ) और दिनेश का इश्क परवान चढ़ रहा था , रमा ने निश्छल प्रेम के कारण दिनेश को अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया , दिनेश शादी का झांसा देकर रमा का शारीरिक शोषण करता रहा 

जब प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमिका ने  दिनेश पर शादी करने का दबाव बनाया तो यह उसे नागवार गुजरा , उसने हैवानियत दिखाते हुए अपने एक सहयोगी साथी के साथ मिलकर एक कूटरचना रची और उसे 7 अप्रैल को गांव के बाहर जंगल में ले जाकर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी , और प्रेमिका के शव को एक बोरे में भरकर साथी बउवा विश्वकर्मा को कुछ आर्थिक लालच देकर शव को कुएं में फेंक दिया 

 युवती की कई दिनों तक कोई खोज खबर नहीं होने पर युवती के पिता ने असोथर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया , जिसमे इलाकाई पुलिस ने युवती की खोजबीन करते हुए कई संधिग्ध लोगों समेत आरोपी अभियुक्त दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग न मिल पाने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी , 

लेकिन कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क  छिपाएं नहीं छिपते हैं गांव के लोगों में आपसी कानाफूसी और चर्चा ने आरोपी अभियुक्त दिनेश की ओर शक की सुई को और घुमा दिया , 26 अप्रैल को दिनेश के सहयोगी साथी ने उपरोक्त घटनाक्रम का राज पुलिस को दे दिया , 


असोथर पुलिस ने जानकारी मिलते ही बुरी तरह सड़ चुके शव को कुएं से बाहर निकलाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , युवती के परिजन इस घटना से रो रो कर बेहाल रहें , और अपनी बिटिया से के साथ इस हैवानियत पर आरोपी दिनेश को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग प्रशासन से करते रहें ।

पुलिस हिरासत में आरोपी प्रेमी 

घटनाक्रम के दूसरे दिन ने पुलिस सटीक सूचना पर प्रेमिका के हत्यारें प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार कर थाना असोथर से उ0नि0 कमला शंकर यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 44/20 धारा 363/302/201  आईपीसी अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र स्व०भल्ला सिंह निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया ।


TAG
#यूपी - 
#UP #lover #Fatehpur  #humanity, #killed #girlfriend  #dead_body  #well, #arrested

Continue reading

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

फतेहपुर - रमजान में घर पर ही अदा करें पांचों वक्त का नमाज


रमजान में घर पर ही अदा करें पांचों वक्त का नमाज

फतेहपुर - असोथर कस्बें लॉकडाउन और आने वाले रमजान को लेकर असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज व असोथर क्षेत्र के कोरोना महामारी के प्रभारी गोविंद प्रसाद ने गुरुवार को कस्बे की मस्जिद सहित  मुस्लिम समाज के लोगों को कहा

कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इससे बचने के लिए आने वाले दिनों में पवित्र महीना रमजान आरंभ होने वाला है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया 
कि उनके द्वारा अन्य लोगों को समझाया कि लोग मस्जिदों में जमघट ना लगाएं और पाचों वक्त का नमाज घरों में ही अदा करें। 

थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने कस्बें में लोगों से  पुलिस प्रशासन सभी आप लोगों के साथ हैं। इस संकट की घड़ी में सहयोग करते रहें। लॉकडाउन उसका पालन करना होगा। बावजूद इसके अगर कोई नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Continue reading