बुधवार, 30 अगस्त 2017

पेट्रोल की कीमतों ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड, जुलाई से अब तक 6 रुपए बढ़े दाम


✍गौरव सिंह एन.डी. न्यूज़

नई दिल्‍ली। एक बार फिर पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगे हैं। आपको बता दें कि अब देश में पेट्रोल और डीजल के दामों की रोजाना समीक्षा की जा रही है। इसी के आधार पर अब रोज कीमतों में उछाल और गिरावट दर्ज की जाती है। अगर बात करें इस साल जुलाई से अब तक के पेट्रोल के दामों की तो इसमें करीब छह रुपए की बढ़ोत्‍तरी हुई है।

इस समय पेट्रोल की दर तीन साल के अपने उच्च स्तर पर है। पेट्रोल कीमतों में प्रतिदिन मामूली संशोधन होता है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई की शुरुआत से डीजल कीमतों में 3.67 रुपये लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस समय दिल्ली में डीजल 57.03 रुपये लीटर के अपने चार महीने के उच्चस्तर पर है।

16 जून को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 65.48 रुपये लीटर था जो 2 जुलाई को घटकर 63.06 रुपये रुपये लीटर पर आ गया। हालांकि उसके बाद से सिर्फ चार दिन छोड़कर प्रतिदिन पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इन चार मौकों पर पेट्रोल का दाम 2 से 9 पैसे प्रति लीटर घटा था।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..