✍गौरव सिंह (एन.डी.-न्यूज़)
निज़ाम बदले पर हालात नहीं, योगीराज में विद्युत व्यवस्था मतलब आधी हकीकत आधा फ़साना
फतेहपुर - 33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर के कर्मचारियों व जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से पिछले कई दिनों से अघोषित कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है।
सबस्टेशन पर आए दिन फाल्ट व जर्जर तारों के टूटने से औसतन चार घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है।
पेयजल की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं।
शासन ने ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा फतेहपुर के असोथर कस्बे में हवा हवाई साबित हो रहा है।
आपूर्ति के समय कटौती से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। कस्बे आपूर्ति का शेड्यूल मनमाफिक चल रहा है। दिन में दो घंटे तथा रात में तीन घंटे ही आपूर्ति हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के सुजानपुर , मनावां , कौंडर तथा सरकंडी क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति बदहाल है।
बिजली आपूर्ति के नाम पर इन क्षेत्रों को मात्र पांच घंटे अनियमित आपूर्ति की जा रही है।
समस्या से परेशान उपभोक्ताओं में सरकार तथा विभागीय अधिकारियों के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है।
कस्बा के मुस्लिम मुहल्ले व मुराइन डेरा , प्रतापनगर झाल , बाबातारा में जले हुए ट्रासफार्मर अभी तक नही लग सके है।
जिसके चलते सैकड़ो उपभोक्ता कनेक्शन कटवाने का मन बना रहे है।
अधिशाषी अभियंता असोथर ने वार्तालाप में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शेड्यूल के आधार पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
दो तीन दिनों से राधानगर फतेहपुर से कटौती की जा रही है , रही बात ट्रांस्फार्मरो के बदलने की बात तो ट्रांस्फार्मेरो को विद्युत भंडार ग्रह फतेहपुर से असोथर भिजवा दिया गया है जल्द ही ट्रांस्फार्मेरो को रखवा कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी ।
हमसे जुड़े ट्विटर पर http://www.twitter.com/gauravsinghgau3
निज़ाम बदले पर हालात नहीं, योगीराज में विद्युत व्यवस्था मतलब आधी हकीकत आधा फ़साना
फतेहपुर - 33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर के कर्मचारियों व जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से पिछले कई दिनों से अघोषित कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है।
सबस्टेशन पर आए दिन फाल्ट व जर्जर तारों के टूटने से औसतन चार घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है।
पेयजल की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं।
शासन ने ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा फतेहपुर के असोथर कस्बे में हवा हवाई साबित हो रहा है।
आपूर्ति के समय कटौती से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। कस्बे आपूर्ति का शेड्यूल मनमाफिक चल रहा है। दिन में दो घंटे तथा रात में तीन घंटे ही आपूर्ति हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के सुजानपुर , मनावां , कौंडर तथा सरकंडी क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति बदहाल है।
बिजली आपूर्ति के नाम पर इन क्षेत्रों को मात्र पांच घंटे अनियमित आपूर्ति की जा रही है।
समस्या से परेशान उपभोक्ताओं में सरकार तथा विभागीय अधिकारियों के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है।
कस्बा के मुस्लिम मुहल्ले व मुराइन डेरा , प्रतापनगर झाल , बाबातारा में जले हुए ट्रासफार्मर अभी तक नही लग सके है।
जिसके चलते सैकड़ो उपभोक्ता कनेक्शन कटवाने का मन बना रहे है।
अधिशाषी अभियंता असोथर ने वार्तालाप में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शेड्यूल के आधार पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
दो तीन दिनों से राधानगर फतेहपुर से कटौती की जा रही है , रही बात ट्रांस्फार्मरो के बदलने की बात तो ट्रांस्फार्मेरो को विद्युत भंडार ग्रह फतेहपुर से असोथर भिजवा दिया गया है जल्द ही ट्रांस्फार्मेरो को रखवा कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी ।
हमसे जुड़े ट्विटर पर http://www.twitter.com/gauravsinghgau3
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..