शनिवार, 27 मई 2017

सुजानपुर माइनर में खांदी व ब्रिट्रिश शासन कालीन टेल कट जाने से कृषक परेशान


✍गौरव सिंह (एन.डी. न्यूज़)

फतेहपुर / असोथर - जरौली पंप नहर कैनाल परियोजना के असोथर क्षेत्र के हजारों कृषकों को सिंचाई से लाभ पहुचाने वाली सुजानपुर माइनर में पिछले छह माह पूर्व बाबातारा ग्राम के समीपस्थ बनी ब्रिटिश शासन कालीन टेल टूट गई थी , जिससे नहर की पटरी भी खांदी कट जाने से पानी के तीव्र बहाव में बह गयी थी ,  जिससे लगभग आधा दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग कट गया था , उक्त मामले में नहर विभाग ने ग्रामीणों के दबाव बनने के काफी दिनों बाद आनन फानन में ही नहर की बलुई मिट्टी से ही नहर की पटरी को जेसीबी मशीन के द्वारा पुराई कर के वह खांदी तो बांध दी थी  लेकिन वह मात्र खानापूर्ति ही रही टेल पक्की ना होने के कारण वही स्थिति आज फिर से बरकरार हो गई हैं_
_नहर पटरी में पड़ने वाले आधा दर्जन गांवो बाबातारा ,सीर फटही बरगदी का आवागमन प्रभावित हैं , व कृषक भाइयों को धान की पौधशाला , व जायद की फसलों में सिंचाई करने में समस्या हो गई हैं ।_
_हालांकि इस संबंध में मीडिया ने जब एक्सईएन एलसीजी वैभव सिंह से वार्तालाप की तो उन्होंने बताया कि खांदी बन्धवाने की प्रक्रिया जारी है जल्द ही खांदी बंधवा दी जाएगी_
_इस पूरे मामले में *प्रगतिशील किसान जयदेव सिंह गौतम* कहना है कि टेल को पक्की बनना चाहिए अन्यथा बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह  रहेगी वह किसानों को धान की फसल लगाने के समय दिक्कत का सामना करना पड़ेगा अतः DM फतेहपुर से अनुरोध है टेल का पक्कीकरण कराया जाए ।_
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..