रविवार, 24 मार्च 2019

बाबा अश्वस्थामा धाम मंदिर प्रांगण में एक दूजे के हुए प्रेमी युगल

बाबा अश्वस्थामा धाम मंदिर प्रांगण में एक दूजे के हुए प्रेमी युगल

फतेहपुर - कस्बा असोथर के बाबा अश्वस्थामा धाम मंदिर प्रांगण में रविवार को एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई।

    

फतेहपुर - कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज होता. कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला फतेहपुर जनपद के असोथर कस्बे में जहां एक प्रेमी युगल ने कस्बे मंदिर परिसर में शादी रचाई. शनिवार को असोथर थाना पहुंच कर दोनों ने एक दूजे के होने की बात कही थीं.

इसके बाद थाना के द्वारा दोनों प्रेमी युगल के परिवार वालों को थाना पर बुलाया गया. प्रेमी और प्रेमिका के परिवार वालों की सहमति न होने के कारण लगभग 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला लेकिन प्रेमी युगल के परिवार वालों को उनकी जिद के सामने झुकना पड़ा.

कस्बा असोथर के बाबा अश्वस्थामा धाम मंदिर प्रांगण में रविवार को इस प्रेमी युगल की शादी कराई गई।


असोथर थाना क्षेत्र कस्बे की रहने वाली ओमप्रकाश तिवारी की 19 वर्षीया पुत्री अर्चना का कस्बे के ही रहने  वाले विनय अवस्थी पुत्र राजेश अवस्थी ने बाबा अश्वस्थामा धाम मंदिर प्रांगण में एक दूसरे को माला पहनाकर शादी रचाई। 

दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 
लेकिन पारिवारिक अनबन के कारण शादी नहीं हो रही थी। 
मोबाइल से बातचीत शुरू हुई और यह बातचीत प्यार में तब्दील हो गया.


प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों एक दूसरे के होने की ठान ली और थाने पहुंच गए और एक दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा व्यक्त की. असोथर थाना परिसर में दोनों परिवार के सदस्यों की रजामंदी के बाद आज रविवार को बाबा अश्वस्थामा धाम मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ शादी संपन्न हुई और दोनों पति-पत्नी के रूप में एक दूजे के हो गए.
रविवार को लड़के की मां तथा लड़की के माता-पिता की उपस्थिति में दोनों की शादी कराई गई। 

मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकिंकर अवस्थी व अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहें।

Continue reading

बुधवार, 20 मार्च 2019

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को असोथर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को असोथर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र की पुलिस टीम व सायबर सेल टीम के संयुक्त प्रयास से आज चेकिंग के दौरान दो सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया 

- अभियुक्तों से एक 315 बोर तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक अपाचे बाइक बरामद 

- कई बैंकों के एटीएम कार्ड और 4800 रुपये बरामद 

- गिरफ्तार ठगों को जेल भेजकर अन्य साथियों की तलाश में जुटी असोथर पुलिस 

- अपराधियों से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और चार हजार आठ सौ रुपये बरामद

- अपराधियों से एक 315 बोर तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक अपाचे बाइक बरामद 

- गिरफ्तार ठगों को जेल भेजकर अन्य साथियों की तलाश में जुटी





यूपी के फतेहपुर जनपद में असोथर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह असोथर कस्बे के थरियांव मोड़ क्षेत्र से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 


गिरफ्तार दोनों ठगों के कब्जे से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड और चार हजार आठ सौ रुपये बरामद किए हैं।

एसओ असोथर कमलेश कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार ठग यूपी के फतेहपुर समेत कई अन्य जनपदों के विभिन्न एटीएम में कैश निकालने आए लोगों को चकमा देकर उनका पिन नंबर जानकर असली एटीएम की जगह दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते थे। इसके बाद मशीन में असली एटीएम डालकर रुपये निकालकर चंपत हो जाते थे। 

गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि उसके गैंग के लोग अपने नेटवर्क के जरिए काम करते हैं। 
पुलिस पूछताछ में उसने गैंग के कुछ सदस्यों के नाम भी बताए हैं। असोथर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।



शिकार की तलाश में खड़े थे ठग


एसओ असोथर कमलेश कुमार पाल ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस कस्बे थरियांव मोड़ के टैम्पो स्टैंड के पास रोड पर चेकिंग कर रही थी। 

इसी दौरान टीम को सूचना मिली की थरियांव मोड़ के पास स्थित एटीएम पर कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाश किसी युवक को शिकार बनाने की ताक में खड़े है। 

इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर आरोपित ठगों कमेंद्र उर्फ टिंकू उम्र 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी भग्गा का पुरवा थाना मलवां जनपद फतेहपुर व शैलेश सिंह  उम्र 24 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी गज्जा का पुरवा थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर  को गिरफ्तार कर लिया। 
दोनों ठग अपनी रिश्तेदारी सुजानपुर गांव आये हुए थे ..
तलाशी लेने पर ठगों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल व 315 बोर का तमंचा , चार जिंदा कारतूस विभिन्न बैंकों के 3 एटीएम कार्ड व चार हजार आठ सौ रुपये व दो सैमसंग कम्पनी के मोबाईल बरामद हुए।

अभियुक्तों ने पुलिस की पूंछताछ पर बताया की वह भोले भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर व लकी ड्रा आदि का विजेता घोषित कर खाते में पैसा जमा कराने सम्बंधित अपराध करते हैं ।

इनका एक संगठित गिरोह हैं जो कि प्रतापगढ़ , कानपुर , बाँदा , प्रयागराज आदि जनपदो में सायबर अपराधों को अंजाम देते हैं । 

अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1 - विजय कुमार यादव प्रभारी सायबर सेल फतेहपुर 
2 - कमलेश कुमार पाल थानाध्यक्ष थाना असोथर जनपद फतेहपुर
3 - उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी थाना असोथर जनपद फतेहपुर
4 - हे०का० हीरामणि तिवारी थाना असोथर जनपद फतेहपुर
5 - का० नफीस अहमद थाना असोथर जनपद फतेहपुर
6 - का० संदीप उपाध्याय थाना असोथर जनपद फतेहपुर ..

Continue reading

रविवार, 17 मार्च 2019

Goa CM Manohar Parrikar passes away Live updates


Goa CM Manohar Parrikar passes away Live updates

President Kovind, PM Modi, Rahul Gandhi pay tributes

aatmgauravnews.com

Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. 

An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten, President of India Ram Nath Kovind tweets on Manohar Parrikar's death.


Goa Chief Minister Manohar had passes away at the age of 63 on Sunday. Parrikar, who was diagnosed with a "life-threatening disease" pancreatic ailment last year, was discharged from the Goa Medical College and Hospital near Panaji on February 26 last month. He had undergone treatment in hospitals of the US and the All India Institute of Medical Sciences in Delhi.
The former Defence Minister's health took a turn for the worse in the past two days. Several BJP leaders and allies in the ruling government in the state had met him on Saturday.

Tribute from 

🙏🌹🙏

aatmgauravnews.com
Continue reading

एक पुल ऐसा जिसके नीचे नदी तो ऊपर बहती है नहर



एक पुल ऐसा जिसके नीचे नदी तो ऊपर बहती है नहर 

फतेहपुर - भारत देश हमेशा ही ऐतिहासिक स्मारकों का देश रहा है। 

चाहे ताजमहल हो या फिर लाल किला या फिर कुतुबमीनार। सभी स्मारक अपने आप में एक उत्कृष्ट निर्माण कला के नायाब नमूने हैं। 
ऐसा ही एक स्मारक उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के ग्राम असोथर क्षेत्र में बरैड़ा गांव स्थित में झाल का पुल है, जो ब्रिटिश शासनकाल की उत्कृष्ट निर्माण कला का ऐतिहासिक उदाहरण है।

ऊपर रामगंगा कैनाल नहर, तो नीचे ससुरखदेरी नदी पुल के ऊपर बहती रामगंगा नहर और नीचे  नदी की अविरल छटा देखते ही बनती है। 
इतना ही नहीं दोनों नदियों के बीच बने पुल के बीचों-बीच बनी कोठरियां स्वयं में अनूठी हैं।

मैने तीन तस्वीरे दी हुयी है आप देख सकते है 
ससुरखदेरी नदी से सौ फुट की ऊंचाई पर पुल का निर्माण इस तरह से किया गया कि ऊपर से रामगंगा कैनाल नहर की निकासी हुई। 
नदी एवं नहर के बीचों-बीच लगभग 15 सुरंग मार्ग कोठरियों का निर्माण किया गया। 
जिन्हें चोर कोठरियों के नाम से जाना जाता है। जगह-जगह सीढ़ियां बनाकर इन कोठरियों में उतरने के भी इन्तजामात किए गए हैं। 
इस पुल को सिंचाई विभाग की ऐतिहासिक और उत्कर्ष संरचना माना जाता है। 
चूंकि इतना पुराना पुल होने के बावजूद इसकी मजबूती आज भी बरकरार है।

130 वर्ष पुराना है पुलबताया जाता है कि बिट्रिश काल का यह पुल लगभग 130 वर्ष पुराना है। इस पुल का निर्माण सन् 1885 में शुरू हुआ था। चार वर्ष में इसका निर्माण तत्कालीन मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग एनडब्लू पी एवं कर्नल डब्लू एएच ग्रेट हैंड के निर्देशन में पूरा हुआ..

मेरी जानकारी व इतिहास के जानकारों के मुताबिक असोथर कस्बा अंग्रेजी हुकूमत के दौरान स्थानीय मुख्यालय हुआ करता था। 

जहां जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत एवं उसके नुमाइन्दे मय फौज के निवास करते थे। 
इस इलाके में जलापूर्ति का एक मात्र साधन ससुरखदेरी नदी थी, 
जिससे क्षेत्र के किसानों एवं अन्य लोगों को जलापूर्ति का अभाव रहता था। 
जलाभाव से पीड़ित लोगों की मांग पर ही अंग्रेजी हुकूमत ने यहां रामगंगा कैनाल नहर बनवाई थी ।
असोथर कस्बे से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह ऐतहासिक पुल ...
कई फिल्मो जैसे नशा एक बर्बादी का मंजर आदि के कुछ दृश्यो को भी फिल्माया गया है

Continue reading

यूपी के फतेहपुर में बरामद हुआ नकली नोटों का जखीरा ,अभियुक्त गिरफ्तार



यूपी के फतेहपुर में बरामद हुआ नकली नोटों का जखीरा ,अभियुक्त गिरफ्तार

✍ धीरेंद्र सिंह "राणा"

फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली नोटों के जखीरे सहित प्रिंटर छपाई मशीन सहित अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 17 - 03 - 2019 को जिला फ़तेहपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब सदर कोतवाल ने अपनी टीम व स्वाट टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एक बिना नम्बर की स्कूटी सवार को पकड़ा।



स्कूटी सवार की निशानदेही पर वर्मा तिराहे स्थित उसकी मोबाइल की दुकान राज मोबाइल से प्रिंटर मशीन व 04 सीरीज के 100 - 100 के 670 नोट कुल 67000 रुपयें के  नकली नोट बरामद किये गएं हैं ।

अपराधियों से बरामद नकली नोट

अभियुक्त मनोज कुमार प्रजापति पुत्र कल्लू प्रसाद प्रजापति थाना सुल्तानपुर घोष के कुम्हारन का पुरवा ऐराया मसायक का रहने वाला है और वर्तमान समय में सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में रह रहा था।
अभियुक्त द्वारा मोबाइल की दुकान में नकली नोट बनाने का काम किया जा रहा था।
इस मामले का खुलासा करते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि नकली नोटों के छपने की सूचना मिली थी तो सदर कोतवाली व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर नकली नोट, प्रिंटर मशीन व स्कैनर आदि उपकरण बरामद किये गये है तथा अभियुक्त पर अपराध संख्या 203/19 489 क/ख/ग/घ पंजीकृत कर के जेल भेजा जा रहा है।



नकली नोटों के इस मामले को खुलासा करने में मुख्य भूमिका स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय व सदर कोतवाल सतेंद्र सिंह सहित इनकी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों को गिरफ्तार कर नकली नोटों के सौदागरों का खुलासा किया ।

Continue reading

शनिवार, 16 मार्च 2019

दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है शहीद मनोज मिश्रा का परिवार – इनकी मदद करो सरकार

दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है शहीद मनोज मिश्रा का परिवार – इनकी मदद करो सरकार


उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुए दरोगा मनोज मिश्रा का परिवार आज बेहाल है। 
4 साल हो गए इस परिवार को आज तक न्याय नहीं मिला। अखिलेश के राज में गौतस्करों द्वारा गो’ली मारे जाने की वजह वो शहीद हुए। 
भाजपा ने उस समय इस मुद्दे को खूब भुनाया लेकिन आज सब इनको भूल गए। 
आज सोशल मीडिया पर इस परिवार की मदद करने की अपील की जा रही है।



इसस पहले दिसंबर में दरोगा मनोज मिश्रा ह’त्याकांड का मुद्दा फिर से उठाया गया। 
दरोगा के परिजनों ने अन्य संगठनों के साथ धरना दिया। 
साथ ही श्रद्धांजलि सभा के बाद ह’त्याकांड की सीबीआई जांच की मांग फिर उठाई गई। 
हरदासपुर गांव के रहने वाले दरोगा मनोज मिश्रा की बरेली के फरीदपुर में पशु तस्करों ने वर्ष 2015 में गोली मारकर ह’त्या कर दी थी। 
पुलिस ने दावा किया किया था कि दरोगा मनोज मिश्रा की मौ’त मुठभे’ड़ में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में फरीदपुर के पशु तस्कर गिरोह को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन भाजपा और दरोगा का परिवार पुलिस खुलासे से संतुष्ट नहीं था। ह’त्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठती रही।




भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर लड़ाई भी लड़ी थी। 

तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी से लेकर सांसद वरुण गांधी तक ने इस ह’त्याकांड की सही जांच की मांग उठाई। 
परिजन इससे पहले इस मांग को लेकर तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से भी मिले थे, लेकिन उन्होंने सीबीआई जांच की मांग पर यकीन नहीं जताया।
 तो दोस्तों आप क्या कहते हैं इनके साथ भी तो न्याय होना ही चाहिए ना…

Input : LiveBaval
Continue reading

क्या आपका नाम मतदाता सूची में हैं अगर ना हो, तो क्या करें?


क्या आपका नाम मतदाता सूची में हैं अगर ना हो, तो क्या करें?

मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था की है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें। इसके लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था की है।



लखनऊ : - लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने रविवार देर शाम चुनावों की घोषणा की और बताया कि सात चरणों में चुनाव होंगे। ये चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक सात चरणों में होंगे। वहीं, 23 मई को इन चुनावों का परिणाम आएगा। चुनाव आयोग ने शुचिता पूर्ण चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है।


मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था की है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें। इसके लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था की है। 
मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, इसे सुनिश्चित करने के लिए आपको चुनाव आयोग की 

वेबसाइट www.nvsp.in या eci-citizenservices.eci.nic.in पर जाना होगा। 
यहां पर आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं।


 
इसके अलावा आप स्थानीय स्तर पर बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के पास जाकर मतदाता सूची में अपने नाम की स्थिति जान सकते हैं। 
अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो इसके लिए आपको फॉर्म (6 ए) भरना होगा। 

वहीं अगर आपके नाम और अन्य विवरणों जैसे- नाम, पता, जन्म तिथि आदि में कुछ गड़बड़ी या गलती है तो आपको फार्म (8) भरना होगा।

आपको बता दें कि नए मतदाताओं के लिए फॉर्म (6ए) और पुराने मतदाताओं के लिए फॉर्म (8) चुनाव आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in या eci-citizenservices.eci.nic.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा ये फॉर्म ऑफलाइन रूप से भी जिले के निर्वाचन अधिकारी और बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के पास उपलब्ध होते हैं। आप ये फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं या सुधार करवा सकते हैं।


 
इसके अतिरिक्त अगर आपका नाम मतदाता सूची में है लेकिन आपके पास मतदाता कार्ड नहीं है तो आप अपने अन्य पहचान पत्रों की मदद से भी वोट डाल सकते हैं। 
इसमें पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, बैंक पासबुक और स्वास्थ्य बीमा कार्ड शामिल है।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को भी चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। 
इसके लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर और ऐप जारी किया है। 
📞 1950, चुनाव आयोग का हेल्पलाइन नंबर है। 

इस नंबर से पहले आपको अपने क्षेत्र का पिन कोड लगाना होगा। इस पर फोन कर के आप चुनाव संबंधी अपनी किसी भी शंका का समाधान कर सकते हैं। 
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर Voter Helpline, cVIGIL और Pwd जैसे कुछ ऐप हैं जिससे चुनाव संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। 

Continue reading