बुधवार, 19 दिसंबर 2018

तमंचे के साथ एक गिरफ्तार



तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

फतेहपुर - असोथर पुलिस ने गश्त के दौरान सरकंडी चौकी के फूलबाग चौराहे के निकट से उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। 

सोमवार की देर रात्रि पुलिस कस्बे में गश्त कर रही थी।

इस दौरान पुलिस को सरकंडी के फूलबाग चौराहे के निकट एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखायी दिया जोकि पुलिस को देखकर भाग लिया।
पुलिस ने पीछाकर युवक को दबोच लिया।
पकडे जाने पर युवक ने अपना नाम राजकरन निषाद पुत्र मन्नालाल निवासी फुटही का डेरा मजरें सरकंडी बताया।
तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से एक 312 बोर का देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस मिले।
पुलिस ने शस्त्र अधिनियम धारा 3/25 में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।
Continue reading

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

फतेहपुर - ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में पांच की मौत , आधा दर्जन से अधिक घायल



फतेहपुर : रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 

इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, 
जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. 
हादसा उस समय हुआ जब जिले ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के पास ट्रैक्टर और बोलेरो की सीधी भिड़ंत हो गई. 

सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग फतेहपुर जिले के ठिठौरा गांव के रहने वाले थे. 
ये लोग एक छठी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बांदा जिले के छापर गांव जा रहे थे. 
हादसे का शिकार हुए लोग ठिठौरा गांव के रहने वाले मेवालाल अपने परिवार के साथ रिस्तेदार के यहां छापर गांव जाने के लिए निकले थे. 
तभी जिले के दतौली गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. 
हादसे में मेवालाल उनकी पत्नी मंजू एवं चार साल के मासूम छोटू एवं बोलेरो चालक की पांच की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चीखपुकार मच गई. 
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला. 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Continue reading

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

सरकार के आदेश को नहीं मान रहे अधिकारी , मनमानी पर उतारू


सरकार के आदेश को नहीं मान रहे अधिकारी , मनमानी पर उतारू

फतेहपुर - असोथर क्रय केंद्र में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के बाद भी धान खरीद में क्रय केंद्र प्रभारी की लचर व्यवस्था के चलते धान खरीद कच्छप गति से चल रही हैं।

बीते दिनों किसानों की शिकायत पर जिलाधिकारी , डिप्टी आरएमओ , आरएफसी , एसडीएम , सूचना अधिकारी क्रय केंद्र आये थे ,केंद्र में खामियां मिलने व एक माह में केवल 285.60 कुंटल सरकारी धान खरीद होने पर डीएम ने केंद्र प्रभारी संजीव कुमार को कड़ी फटकार लगाई थी , 
व मानक अनुसार व मिलर्स और किसान को बुलाकर आपसी सहमति से धान खरीद के लिए आदेश दिया था , इसके बावजूद केंद्र प्रभारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं व केंद्र प्रभारी का कहना हैं कि डीएम साहब ने कहा हैं कि नमी 17 प्रतिशतसे ज्यादा होने पर हम बिल्कुल खरीद नही करेंगे , जिसको जहां शिकायत करना हैं करें ।
 वही क्षेत्र के किसानों ने ये आरोप लगाया कि मिलर्स गांव से 1400 रुपये प्रति कुंटल नगद , व एक माह के वादे पर 1600 रुपये प्रति कुंटल किसानों की ही खाता खतौनी लगाकर उन्ही के खातों में ही पेमेंट करवा रहें हैं ।
किसान रामनरेश , रज्जन सिंह , सुरेश कुमार , ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत  सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की जाएगी ।
Continue reading

गुरुवार, 15 नवंबर 2018

यातायात नियमों के प्रति सजग रहे बच्चे - थानाध्यक्ष असोथर


यातायात नियमों के प्रति सजग रहे बच्चे -  थानाध्यक्ष असोथर

फतेहपुर - असोथर कस्बे के असोथर पब्लिक स्कूल में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल ने बच्चों से सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों की जानकारी होना और उनका पालन करना जरूरी है।
उन्होंने बच्चों से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने को कहा।

असोथर पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा नवम्बर माह मनाया गया।
कमलेश कुमार पाल ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकांश हादसे जागरूकता की कमी से होते हैं।
नशे में गाड़ी चलाना और ओवर स्पीड भी दुर्घटना के प्रमुख कारणों में हैं।
उन्होंने कहा कि इन दिनों नाबालिग भी तेज रफ्तार से दुपहिया चलाते देखे जाते हैं।
कई बार हादसे भी हो चुके हैं। उन्होंने बच्चों से नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त करने और अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

उप निरीक्षक गोविंद सिंह चौहान ने भी बच्चों को नियम पालन को प्रेरित किया।
इसके बाद बस स्टैंड असोथर में बस ,ट्रक और टैक्सी चालकों को नशे से दूर रहने और ओवर लोडिंग से बचने को कहा गया।
उन्हें यातायात नियमों से संबंधित पंफलेट भी बांटे गए।

इस मौके पर असोथर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आदित्य अग्निहोत्री , महिला आरक्षी सुषमा देवी व अन्य विद्यालय स्टॉप उपस्थिति रहा ।

Continue reading

यातायात व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए , अवैध ई-रिक्शे हुए सीज


यातायात व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए , अवैध ई-रिक्शे हुए सीज

✍ धीरेन्द्र सिंह "राणा"


नवम्बर माह में होने वाले यातायात माह में यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए यातायात विभाग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है,

और कहीं न कहीं ट्रैफिक विभाग कुछ हद तक लोगों को उनकी जिम्मेदारियों और दुर्घटनाओं के कारणों का अहसास दिलाने में कामयाब भी हुआ दिख रहा है। चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी व् होमगार्ड कर्मी भी अब कुछ दिनों से डग्गामार वाहनों पर नजर गड़ाए रहते हैं जिससे चौराहों व् सडको पर जाम न लग सके। तेज रफ़्तार वाहनों पर लगाम लगाना, नियमो की  जानकारी देना, बाइक पर हेलमेट लगाकर न चलने वाले, सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगों के खिलाफ यातायात पुलिस  कारवाही तो अक्सर करती आई है। हालांकि त्योहारों के समय कुछ ट्रैफिक व्यवस्थाये अव्यवस्थित जरूर हुई थी, पर जल्द ही पटरी पर लौट आई हैं। 
यातायात व्यवस्थाओं को बेपटरी अक्सर शहर के अंदर चलने वाले बैटरी ऑटो रिक्शा करते हैं। इनके द्वारा रोड पर चौराहों पर अक्सर स्वारिया उतारने, बैठाने से यातायात व्यवस्था घण्टों बाधित हो जाती है, और जाम लग जाता है। 

जिसमे स्कूली बस व् एम्बुलेंस   आदि गाड़ियों के फस जाने से त्राहि-त्राहि मच जाती है। 

इस समस्या के निदान के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा निर्देशित करने पर जनपद के यातायात प्रभारी आशीष सिंह द्वारा चेकिंग अभियान में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चलने वाले बैटरी ऑटो रिक्शों का चालान किया गया।
Continue reading

सोमवार, 12 नवंबर 2018

प्यार,इश्क में पड़ कर,फाँसी पर झूले चाची भतीजा


प्यार,इश्क में पड़ कर,फाँसी पर झूले चाची भतीजा

रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह"राणा"


प्यार, इश्क की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी पर आज ऐसी-ऐसी घटनायें होने लगी है जिन पर विशवास ही नहीं होता,रोज ही चाहे टीवी न्यूज़ देखें या न्यूज पेपर पढ़े कोई न कोई प्यार मोहब्बत में मौत की खबर मिल ही जाती है, समझ ही नही आता की आज का युवा क्या सोचता है समाज को किस नजर से देखता है और समाज उन्हें किस नजर से देखता है। 

क्या आज का युवा केवल प्यार देखता है वो चाहे किस से और कब हो जाए,लगता तो ऐसा है की आज उनकी नजर में अन्य रिश्तों का का कोई मतलब नहीं रह गया है। पर क्या उन्हें पता है कि प्यार एक बहुत अच्छा शब्द है, अच्छा रिश्ता है, अच्छा सम्बन्ध है, अच्छा अहसास है, पर इसका अंजाम इतना बुरा क्यों है। ये युवाओं और समाज के ठेकेदारों,जिम्मेदारों को भी सोचने,समझने की जरूरत है। 
अभी जनपद फ़तेहपुर में कुछ दिन पहले ही मामा-भांजी ने प्यार में सफल न हो पाने के कारण मौत को चुन लिया था हालांकि कुछ सूत्र मामा-भांजी की मौत को हत्या बता रहे है।ये गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी और आज फिर जनपद में प्रेम प्रसंग के चलते रिश्ते में चाची और भतीजे ने गांव के बाहर नीम के पेड़ में फाँसी लगा ली दोनों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। घटना ललौली थाना क्षेत्र के कुहरवां गांव की है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुचकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुँचे जनपद के पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि आज दिनाँक 11/11/2018 को सूचना मिली कि थाना् ललौली अन्तर्गत ग्राम कुम्हरवा मजरे अजमतपुर में खेतों में लगे नीम के पेड़ से महिला सुमन देवी पत्नी मनोज कुशवाहा निवासी कुम्हरवा  थाना ललौली फतेहपुर उम्र 30 वर्ष व चंदन कुशवाहा पुत्र स्व0 रामदास निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष ने नीम की डाल से फांसी लगाकर दोनों लोगो ने आत्म हत्या कर ली है। इस संबंध में पूर्व में मृतका सुमन देवी के पति मनोज कुशवाहा के द्वारा दिनाँक 10/11/2018 को थाने में लिखित सूचना दिया गया था कि मेरी पत्नी सुमन देवी आशनायी में मेरे गांव के एक चंदन कुशवाहा के साथ चली गई है। इस लिखित सूचना पर एनसीआर नंबर 194/18 धारा 498 भा0 द0 वि0 दिनाँक 10/11/2018 को दर्ज किया गया था।दोनों शवों को पोस्ट मार्टम हेतु मरचरी भेज दिया गया है। फिलहाल कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
Continue reading

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

असोथर ​पुलिस जीप में लेकर पहुंची मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे तो गरीबों के निकलने लगे खुशी के आंसू



असोथर ​पुलिस जीप में लेकर पहुंची मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे तो गरीबों के निकलने लगे खुशी के आंसू

फतेहपुर - जिस पुलिस को देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। 

लोगों के दिलों में पुलिस का खौफ रहता है लेकिन कुछ पुलिसवाले ऐसे हैं जो अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं।

हम आप से एक ऐसे थानाध्यक्ष के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने दीपावली पर्व पर ऐसा काम किया कि लोगों की आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे।

इस वर्दीधारी ने दर्जनों गरीब परिवारों के घर जाकर खुशियां बांटी तो पूरे क्षेत्र ही नहीं सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और लोग इस थानेदार को नेक काम के लिए शुभकामनायें देते नहीं थक रहे हैं।
कभी नहीं था कि मिठाई बंटेगी पुलिस उन सूनी आंखों ने कभी सोचा नहीं होगा कि पुलिस दरवाजे दिवाली के पटाखे और मिठाइयां लेकर आई होगी। 
गरीब बूढ़े लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पुलिस हैप्पी दिवाली कहने लगी। 



फतेहपुर जिले के असोथर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार पाल अपनी टीम के साथ जब थानाक्षेत्र के विधातीपुर गांव पहुंचे तो गांव वाले डर के मारे सहम गए। 
पुलिस देखकर बच्चे शोर मचाकर भागे तो बुजुर्ग भी दहशत में आ गए। 
लेकिन उन्हें क्या पता था कि पुलिस किसी आपराधिक केस में नहीं बल्कि खुशियां बांटने आयी है। 

ग्रामीणों ने कहा ऐसा कभी नहीं सोचा था कि पुलिस मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे लेकर आयेगी गरीबों के चेहरे पर थीं अनार की सतरंगी खुशियां थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल जब विधातीपुर गांव की अंधी असहाय महिला कल्ली देवी , अंधे व अत्यंत बुजुर्ग छत्रपाल विश्वकर्मा , विधवा शिवकली रैदास , अंधी बुजुर्ग महिला होरी देवी सहित एक दर्जन परिवारों के घर पहुंचे और मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे इन गरीबों को दिए तो गरीबों के चेहरे पर खुशी के मारे आंसू झलक आये। 

पटाखे पाकर गरीब बस्तियों के बच्चों के चेहरे पर अनार की सतरंगी खुशियां साफ झलक रहीं थी।
असहाय , दिव्यांग ,बुजुर्गों ने असोथर पुलिस के इस नेक कार्य की खूब दुआएं दीं ।

Continue reading